WSSO

बीकानेर। डब्ल्यू एसएसओ की प्रदेश कार्यसमिति ने जल भवन जयपुर में आयोजित आयोजन में कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह का अभिनन्दन किया। सिंह का यह अभिनन्दन उनके एक बार फिर राजकीय सेवा में मिले एक्सटेंशन के लिए किया गया। आयोजन में डब्ल्यूएसएसओ की प्रदेश कार्यसमिति अपने प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार सास्वत की अगुवाई में मौजूद रही। आयोजन में डब्ल्यूएसएसओ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार सास्वत ने कहा कि राज्य भर में एकीकृत कर्मचारी महासंघ ने लाखों कर्मचारियों के हितों की बात को हमेशा आगे रखा है। कर्मचारियों के सुख दु:ख में संघ ने हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और यही वजह है कि संघ के कर्मचारी हितेषी कामो को ध्यान में रखते हुए सरकार ने महेंद्र सिंह को लगातार सेवा एक्सटेंशन देकर कर्मचारियों की मांग और बात को माना है। अभिनन्दन समारोह में बोलते हुए कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक महेंद्र सिंह ने कहा कि राज्यभर में बीते 6 साल से डब्लूएसएसओ सलाहकार संघ पानी के मुद्दे पर बेहद सार्थक काम कर रहा है इनके द्वारा किये गए कार्यो को ना केवल जिला स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है। सरकार ने भी इनके काम की कई मर्तबा तारीफ की है। इतना ही नही इनके कार्यो को कई अंतराष्ट्रीय मंचो पर भी साधुवाद मिला है। सिंह ने संघ द्वारा लंबित मांगो पर अपनी बात कहते हुए कहा कि संघ के लंबित 10 फीसदी इंक्रीमेंट, लंबित टीए डीए और नियमितता की बात पर सरकार के आला अधिकारियों के साथ साथ जलदाय मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर डब्ल्यूएसएसओ के सलाहकारों को राहत प्रदान की जाएगी। इससे पहले महेंद्र सिंह का साफा और माला पहना कर डब्ल्यूएसएसओ के सलाहकारों ने अभिनन्दन किया। आयोजन में डॉक्टर धर्मेंद्र दुबे, नाहर सिंह, संजय राणा, दिनेश सांखला, लेखा शर्मा, मनोज शर्मा,कमल कुमार, डॉक्टर आर के सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, श्रुति अंबस्टा, मुकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अशोक सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए।
डब्ल्यूएसएसओ सलाहकार संघ के 6 बार अध्यक्ष बने नवीन
डब्ल्यूएसएसओ की प्रदेश कार्यसमिति ने जल भवन में आयोजित आयोजन में लगातार 6 बार अपने प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाते हुए बीकानेर के नवीन सास्वत को अपना प्रदेशाध्यक्ष चुना है। बैठक में सास्वत का संघ की तरफ से  अभिनन्दन भी किया गया। जानकारी के मुताबित देश भर की तरह राज्य भर में पानी के मुद्दे पर बीते 6 साल से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीन कार्य कर रहे डब्ल्यूएसएसओ के संगठनात्मक चुनाव जल भवन में आयोजित किये गए जिसमे वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार द्वारा विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए खुद के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही जिसे राज्यभर से आये डब्ल्यू एस एस ओ के पदाधिकारियों और सदस्यो ने खारिज करते हुए 6 बार पुन: उन्हें प्रदेश का जिम्मा सौंपा है।आयोजन में डब्ल्यूएसएसओ की प्रदेश कार्यसमिति अपने प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार सास्वत की अगुवाई में विभिन्न पदों पर सलाहकारों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजन में डब्ल्यूएसएसओ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन कुमार सास्वत ने कहा कि राज्यभर में बीते 6 साल से डब्लूएसएसओ सलाहकार संघ पानी के मुद्दे पर बेहद सार्थक काम कर रहा है इनके द्वारा किये गए कार्यो को ना केवल जिला स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली है। सरकार ने भी इनके काम की कई मर्तबा तारीफ की है। इतना ही नही इनके कार्यो को कई अंतराष्ट्रीय मंचो पर भी साधुवाद मिला है। सास्वत ने संघ द्वारा लंबित मांगो पर अपनी बात कहते हुए कहा कि संघ के लंबित 10 फीसदी इंक्रीमेंट, लंबित टीए डीए और नियमितता की बात पर सरकार के आला अधिकारियों के साथ साथ जलदाय मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर डब्ल्यूएसएसओ के सलाहकारों को राहत प्रदान की जाएगी। इससे पहले नवीन कुमार सास्वत को संघ का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर उनका साफा और माला पहना कर डब्ल्यूएसएसओ के सलाहकारों ने अभिनन्दन किया।

LEAVE A REPLY