जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल के भाई विक्की को पुलिस ने सूर्यवीर सिंह राठौड़ पर अजमेर की हाई स्कियोरिटी जेल में हमला करने के बाद न्यायालय में पेश कर 10 दिन की रिमाण्ड पर लिया है। मगर वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उससे खान मालिक कृपाल सिंह को धमका कर उससे 30 लाख रुपए लेने का आरोप है जो उसने और आनंदपाल ने आपस में बांट लिए थे। पुलिस ने आनंदपाल के और साथी मोंटी जो उसकी गैंग का थिंक टैंक माना जाता और गट्टू जो कि आनंदपाल का चचेरा भाई है से पूछताछ कर रही है और उन्हें तस्दीक करने के लिए सीकर के व्यापारी कृपाल सिंह की खान पर भी लेकर गई थी, जहां उन्होंने उसे धमका कर उससे वसूली की थी, पुलिस का मानना है कि आनंदपाल गैंग ने दूसरे खान व्यापारियों को भी धमका कर उनसे वसुली की होगी लेकिन अभी तक को पीड़ित सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल को मार गिराया था उसके बाद से पुलिस का शिकंजा आनंदपाल की गैंग पर कस गया और उन्होंने आनंदपाल से जुड़े उसके अधिकतर साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद इसने राजनीतिक रंग भी ले लिया था। जिससे प्रदेश में काफी गहमा-गहमी का महौल बन गया था और राजपूत समाज एक होकर आनंदपाल के एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने की मांग करने लगा था हालांकि काफी सोच-विचार के बाद सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी थी।

LEAVE A REPLY