Rajasthan health, dr,raghu sharma

जयपुर। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा हमारे देश के अमूल्य संसाधनों में सर्वोपरि हैं और राष्ट्रीय युवा दिवस, युवाओं की सकारात्मक शक्ति का अहसास कराता है। किशोर-किशोरियों, और युवाओं की बेहतरी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में युवाओं को निरोगी राजस्थान कार्यक्रम का भी अभिन्न अंग बनाया गया है और मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के ढांचे में किशोर मैत्री स्वास्थ्य केंद्र को सम्मिलित किया गया है।

इसी के साथ उन्होंने राजस्थान में किशोर गर्भावस्था के खिलाफ जनजागरुकता के उद्देश्य से पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाये गए अभियान – जीरो टीनएज प्रेगनेंसी (ZTP) का समर्थन करने का उल्लेख किया जिसकी शुरुआत पिछले साल युवा दिवस पर माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गयी थी। अपने संदेश में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान की आबादी में 32 फीसदी युवा हैं और युवा आबादी को संबल प्रदान करना हमारा कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं, विशेषकर बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करना हमारा ध्येय है । उन्होंने विश्वास जताया कि हमारी युवा शक्ति सकारात्मक विचारों के साथ प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगी।

LEAVE A REPLY