Janta Clinic, Dr. Raghu Sharma

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया साकेत अस्पताल में मदर एन्ड चाइल्ड विंग का लोकार्पण
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल में 100 बैडेड न्यू मदर एण्ड चाइल्ड यूनिट का लोकार्पण किया।

डॉ.शर्मा ने कहा कि चिकिसालयो व उनमें कार्यरत चिकित्सा कर्मियों में मानवीय दृष्टिकोण व संवेदनाएं आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ आबादी तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। सरकार के विशेष प्रयास से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य एक मॉडल स्टेट बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस वर्ष के बजट में प्रदेश में मोहल्लों में ‘‘जनता क्लिनिक’’ शुरू कर इनमें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने की घोषणा की है। शीघ्र ही जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को विधिक रूप से स्वास्थ्य का अधिकार देने के उद्देश्य से जन-घोषणा पत्र में प्रदेशवासियों को राइट-टू-हैल्थ देने का वादा किया था और अब हम इसे शीघ्र ही कानून का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
राज्य की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना देशभर में एक अनुकरणीय मिसाल बन चुकी है। इसके तहत वर्ष 2011 से लेकर अब तक 67 करोड़ मरीजों को निःशुल्क दवा दी जा चुकी है। प्रतिदिन लगभग 2 से 2.5 लाख मरीजों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। अब दवाइयों की संख्या बढ़ाकर 712 की गयी है। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत लगभग 25 करोड़ निःशुल्क जांच कर लगभग 12 करोड़ मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रतिदिन लगभग 1 लाख निःशुल्क जांच की जा रही है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के विशेष प्रयासों से राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 6 से बढ़कर 14 हो गई है एवं शीघ्र ही इनकी संख्या 17 हो रही है। इसके साथ ही 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की भी स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनके लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र व 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहां किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश में सरकारी क्षेत्र की मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के विक्रय, वितरण, भण्डारण एवं विज्ञापन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही हुक्का बार पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदेश में तंबाकू निषेध के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कायार्ें के लिए दक्षिण एशिया में सरकारी क्षेत्र में एकमात्र राजस्थान राज्य को अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर विधायक डॉ. वेद प्रकाश सोलंकी, अशोक लाहोटी, जयपुर महापौर विष्णु लाटा, पूर्व मंत्री डॉ. चंद्रभान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साकेत अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रवीण मंगलूनिया ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अस्पताल की प्रगति पर प्रकाश डाला। साकेत अस्पताल के डॉ. ईश मुंजाल ने धन्यवाद ज्ञपित किया।

LEAVE A REPLY