High-alert, Tufan, Jaipur, Rajasthan,Sharp thunder, storm
High-alert, Tufan, Jaipur, Rajasthan,Sharp thunder, storm

जयपुर। राजस्थान तेज अंधड़ और तूफान की चपेट में है। दो मई के बाद रोज कहीं ना कहीं पर तेज तूफान व अंधड़ आ रहा है। दो मई के तूफान में तो चालीस जनों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद तूफानों व अंधड़ का दौर थम नहीं रहा है। सोमवार को देर शाम आए तेज तूफान के बाद मंगलवार को भी अलर्ट घोषित किया गया है। जयपुर समेत दस जिलों में हाईअलर्ट है। जयपुर के अलावा दौसा, सीकर, नागौर, चुरु, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, गंगानगर में तेज हवाओं के साथ तूफान व अंधड़ आ सकता है। तेज बारिश भी हो सकती है।

जयपुर कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने दोपहर बारह से शाम छह बजे तक अलर्ट घोषित करते हुए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा है कि इस दौरान तेज हवाओं के साथ तूफान व अंधड़ आ सकता है। ऐसे में घर के बाहर ना निकले और ना

High-alert, Tufan, Jaipur, Rajasthan,Sharp thunder, storm
High-alert, Tufan, Jaipur, Rajasthan,Sharp thunder, storm

ही पेड़ व दीवारों की ओट में रहे। तेज अंधड़ से पेड़ व दीवार गिर सकती है। कलक्टर ने अंधड़ को देखते हुए स्कूलों की दस बजे बाद छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं। तेज तूफान को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। लोगों को बाहर नहीं निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है। उधर, सोमवार शाम से ही जयपुर समेत कई जिलों में तेज धूलभरी हवाओं से जनजीवन प्रभावित है। आज सुबह से ही तेज धूल भरी हवाएं चल रही है। जयपुर में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश् भी आई। अंधड़ को देखते हुए स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम ही रही। बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, धौलपुर, भरतपुर आदि जिलों में बच्चों को स्कूल में भेजने से बचा जा रहा है। अंधड़ से शादी समारोह में व्यवधान पड़ रहा है। तूफान को देखते हुए यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा के कई राज्यों में अवकाश घोषित कर दिया है।

LEAVE A REPLY