उदयपुर. उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल पर बेरहमी से 30 से ज्यादा वार। उसी की दुकान में उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्याकांड को अंजाम दिया रियाज और गौस मोहम्मद ने। दोनों ही हत्यारों ने कन्हैया को मारते वक्त उसके परिवार के बारे में नहीं सोचा। चाकुओं से वार कर गला काट दिया। अब वही बेरहम हत्यारा रियाज इन दिनों अपने परिवार से मिलने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों से मिन्नतें कर रहा है। रियाज एनआईए के अफसरों से बार-बार पूछ रहा है कि क्या उससे कोई मिलने नहीं आया? रियाज ने रोते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी से एक बार मिलना चाहता है। दुनिया भर में चर्चित रहे कन्हैयालाल साहू हत्याकांड के दोनों हत्यारों रियाज और गौस को 16 सितंबर को एनआईए उदयपुर पहुंची थी। 96 घंटे पूछताछ के बाद वे फिर सलाखों के पीछे अजमेर जेल भेज दिए गए। एनआईए टीम ने मंगलवार शाम दोनों आरोपियों को जयपुर से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया। एनआई के सूत्रों के अनुसार आरोपी काफी रोया कि उसकी पत्नी से कोई मिला दे, लेकिन कोई नहीं आया।
4 दिनों की जांच और पूछताछ के बाद एनआईए ने कई अहम दस्तावेज कंप्लीट किए हैं। एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में टीम आरोपियों को लेकर कई जगहों पर पहुंची। उदयपुर-नाथद्वारा रोड पर एक जंगल से झाड़ियों के पास आरोपियों की निशानदेही पर एक बैग भी बरामद किया गया। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल शिफ्ट किया गया।
एनआईए अधिकारियों से पूछताछ में रियाज बार-बार उसके परिवार वालों से मिलाने के लिए गिड़गिडाता रहा। उसने कहा कि अब तक जेल में क्यों उससे मिलने परिवार का कोई सदस्य नहीं आया? क्या एक बार भी वो अपने करीबी रिश्तेदारों से मिलने का अधिकार नहीं रखता? रियाज ने रोते हुए कहा कि वो अपनी पत्नी से एक बार मिलना चाहता है। सामने आया है कि गौस मोहम्मद के अलावा सभी 9 आरोपियों के परिवार से भी कोई व्यक्ति अब तक मिलने नहीं आया। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले गौस का एक रिश्तेदार मिलने हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचा था। कानूनी प्रक्रिया के तहत गौस की उससे कुछ मिनट मुलाकात कराई गई। वहीं, कन्हैया के मुख्य हत्यारे रियाज और गौस के अलावा 7 आरोपियों के बापर्दा होने से उनकी मुलाकात किसी से नहीं हो सकती। बापर्दा रखे जाने के आदेश के चलते उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया। शिनाख्ती समेत कुछ कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उनसे किसी को मिलने नहीं दिया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले के सह-आरोपी बबला और एक अन्य आरोपी के रिश्तेदार जेल में मिलने भी पहुंचे, मगर इनकार कर दिया गया।

LEAVE A REPLY