Special Officer of Shipping Ministry will monitor relief operations: Minister

कन्याकुमारी। केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन ने आज कहा कि चक्रवाती तूफान ओखी के बाद पोत परिवहन मंत्रालय के एक विशेष अधिकारी को राहत अभियानों की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। राधाकृष्णन ने यह बात इस जिले के गांवों के मछुआरों के प्रतिनिधियों द्वारा उनसे मुलाकात करने के बाद कही। राधाकृष्णन ने कहा कि चक्रवाती तूफान ओखी के बाद अन्य राज्यों में फंसे मछुआरों को तमिलनाडु वापस लाया जा रहा है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं।’’ राधाकृष्णन ने कहा कि अन्य राज्यों में चली गई 16 नौकाएं वहां से रवाना हो चुकी हैं तथा 12 और रवाना होने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि मछुआरों का पता लगाने के लिए एक बड़े पोत को लगाया गया है। राधाकृष्णन ने कहा कि मछुआरों को 1000 लीटर डीजल और अन्य सहायता मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मछुआरों की नौकाओं को हुए नुकसान को ठीक करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY