Freedom fighter Brij Kishore Sharma, state honor

जयपुर, 27 जनवरी। चिकित्सा एवं जन संपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी श्री बृज किशोर शर्मा के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट की ओर से भी पुष्प चक्र अर्पित किए।

डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान दिया एवं आजीवन समाज सेवा में लगे रहे। स्वतंत्रता सेनानी श्री बृज किशोर शर्मा का 26 जनवरी की दोपहर को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। श्री शर्मा ने गोवा मुक्ति आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। श्री शर्मा नगर पालिका केकडी के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने आजादी के संघर्ष में बढ़ चढकर भाग लिया। वे अपने पीछे पुत्र सुनिल कुमार शर्मा एवं विनोद कुमार शर्मा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

उनका सोमवार को केकडी के देवगांव गेट स्थित मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुक्तिधाम पहुंचने पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

श्री शर्मा को मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, श्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY