श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने पुलवामा के पडगामपोरा गांव में गुरुवार को कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए एक आतंकी को सरेंडर कराने के लिए सुरक्षबलों ने उसकी मां का सहारा भी लिया। लेकिन आतंकी ने अपनी मां की बात नहीं मानी और लगातार गोलियां बरसाता रहा। आखिर में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकियों को मदद देने का प्रयास करते हुए सुरक्षाबलों पर पत्थर फैंके। बाद में उनके हथियार छिनने और वाहनों को आग के हवाले का प्रयास किया। लेकिन स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए सुरक्षबलों को फायरिंग करनी पड़ी। जिससे एक युवक की मौत हो गई और हिंसा भड़क उठी। मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा निवासी लश्कर के जहांगीर अहमद गनई और मोहम्मद शफी उर्फ शेरगुजरी के रुप में हुई। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दोनों आतंकी पडगामपोरा स्थित अपने परिचित के यहां आए हुए हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने स्थिति को भांपते हुए आधी रात के बाद इलाके को घेरा और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को अपने नजदीक जानकर आतंकियों ने गोलिया बरसाना शुरू कर दी। जहां एक आतंकी ढेर हो गया तो दूसरे आतंकी मोहम्मद शफी को सरेंडर कराने के लिए पुलिस ने उसकी मां का सहारा लिया। लेकिन बात नहीं बनी तो अंत में कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को मार ऑपरेशन खत्म किया।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY