Kotwali
  • नयी दिल्ली : अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक घर में अपने ही 13 बच्चों को बंधक बनाकर रखने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। 57 वर्षीय डेविड एलेन तुरपिन और 49 वर्षीय लुइस अन्ना तुरपिन के सभी 13 बच्चे कुपोषित हालत में मिले जिनकी आयु दो से लेकर 29 वर्ष है। जब बच्चों को मुक्त कराया गया, उस समय कुछ बच्चे अंधेरे में पलंग से बंधे थे। अधिकारियों ने बच्चों को प्रताड़ित किए जाने के मामले में जांच शुरू कर दी है। दंपति की जमानत की राशि 90 लाख डॉलर तय की गई है।दरअसल, दंपति की 17 वर्षीय एक लड़की कल घर से बच कर भाग निकली और उसने 911 पर फोन करके मामले की सूचना दी
  • अधिकारियों ने बताया कि लड़की इतनी कुपोषित है कि उन्हें लगा कि उसकी आयु 10 साल है। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग ने एक बयान में बताया कि 13 पीड़ितों को कैलिफोर्निया के एक घर में बंधक बनाकर रखा गया था। उनकी उम्र दो साल से 29 साल के बीच है। बयान में उनके नाम नहीं बताए गए हैं। बयान में बताया गया है कि जांच में सामने आया है कि कई बच्चों को अंधेरे में उनके पलंग से चेन और ताले से बांधकर रखा गया था तथा उनके आसपास से बदबू आ रही थी। दंपति बच्चों को इस तरह दयनीय हालत में रखने का कोई तार्किक कारण नहीं बता पाया।

    इसमें बताया गया है कि अधिकारियों को लगा था कि घर के भीतर सभी बच्चे हैं लेकिन वे तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि इनमें से सात वयस्क थे, जिनकी आयु 18 से 29 साल के बीच है। शेरीफ के दफ्तर ने बताया कि बच्चों के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY