जयपुर। मुहाना थाना इलाके में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार बदमाश जयपुर डेयरी के कलेक्शन एजेंट की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दस लाख की नकदी लूट फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच पडताल में जुटी है। साथ ही बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस ने बताया कि फागी निवासी कालूराम कुमावत (44) जयपुर डेयरी का कलेक्शन एजेंट है, जो तीन दिन का दूध का कलेक्शन लेकर मदरामपुरा से मुहाना की तरफ आ रहा था। इसी दौरान केशव वाला के कच्चे रास्ते में एक बदमाश बाइक पर बैठा हुआ मिला, जिसने पीडित कालू को दूर से आता देख वह उसके पास आया और आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पीड़ित की चीख -पुकार की आवाज सुन कर आस-पास लोग मौके पर पहुंचे और पानी से मुंह धुलवा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित ने पहले कालू राम की आंखों में मिर्च डाली और फिर उसे नीचे गिराने के बाद उसके कंधे पर लटका हुआ बैंग छीना और उसे लेकर फरार हो गया। वारदात के समय बैग में तीन दिन का कलेक्शन के करीब दस लाख रुपये की नकदी होना सामने आया है।

LEAVE A REPLY