Six children, escaped safe, Thailand cave, world, celebrated, happiness
Six children, escaped safe, Thailand cave, world, celebrated, happiness

जयपुर। थाईलैण्ड से खुशखबरी आई है। कई दिनों से थाईलैण्ड की एक गुफा में फंसे तेरह बच्चों में से छह को सुरक्षित निकाल लिया है। दुनिया भर के विशेषज्ञ गोताखोरों ने बच्चों को सकुशल निकाला। अब शेष बच्चों व उनके कोच को निकाला जाएगा, संभवतया: शाम तक शेष बच्चों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। पहले चार बच्चों को निकालने की सूचना थी, लेकिन मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक छह बच्चे सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। रात को कुछ देर के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन रोकने के बाद सुबह फिर से टीम बच्चों को निकलने में लग गई। शाम तक सभी बच्चों के सुरक्षित निकाले जाने की संभावना है।

बच्चों को निकालने के लिए दुनिया के नामी-गिरामी गोताखोर इस अभियान में लगे हुए हैं। 23 जून से ये बच्चे गुफा में है। गुफा में पानी भर जाने और पहाड़ी का एक हिस्सा धंसने के कारण ये बच्चे गुफा में फंस गए। प्रशासन को सूचना मिली तो वे उन्हें सुरक्षित निकालने में लग गए। छह बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वे सभी अस्पताल में है। बच्चों के माता-पिता, भाई-बहनों व दोस्तों का खुशी से लबालब है। दुनिया भर से भी लोगों ने बच्चों के सुरक्षित निकाले जाने पर खुशी जाहिर की है। बचाव दल में शामिल बीस गोताखोर अलग-अलग बैच में बच्चों को निकाल रहे हैं। गौरतलब है कि 11 से 16 साल के ये बच्चे फुटबॉल खिलाड़ी है, जो फुटबॉल मैच देखने के बाद तेज बारिश से बचने के लिए एक गुफा में चले गए।

बारिश बढ़ता देख वे गुफा के अंदर घुसते रहे। इस दौरान पहाड़ी का एक हिस्सा भी ढह गया, जिससे बाहर जाने का मार्ग रुक गया और बच्चे फंस गए। इस बारे में पता चला तो थाईलैण्ड सरकार ही नहीं पूरी दुनिया के विशेषज्ञ बच्चों को निकलने के अभियान में लग गए।

LEAVE A REPLY