PRN, Black Day
PRN, Black Day

जयपुर । पृथ्वीराज नगर वासियों ने पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के ऐलान पर पृथ्वीराज नगर में काले झंडे लगाकर राज्य सरकार व जयपुर विकास प्राधिकरण का जमकर विरोध किया । पृथ्वीराज नगर में लोगों ने अपने घरों व दुकानों पर तथा मुख्य मार्गों पर काले झंडे लगाकर राज्य सरकार को चेता दिया है कि संघर्ष समिति की माँगें अगर जल्दी नहीं मानी गई है तो राज्य सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वो जनहित के मुद्दों की अवहेलना नहीं कर सके । संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज के लोगों ने अपने इरादे आज काला दिवस मनाकर बता दिये है की यदि समय रहते सरकार ने हमारी माँगे नहीं मानी तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा । संघर्ष समिति के संरक्षक अशोक शर्मा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने जो पृथ्वीराज नगर की हालत आज कर दी है उसके लिए पृथ्वीराज नगर की जनता उनको माफ़ नहीं करेगी ।

जन प्रतिनिधियों पर जनता को ज़बर्दस्त आक्रोश है जो की किसी भी प्रकार से बाहर निकल सकता है। समिति के प्रवक्ता अमर मण्डावरा ने बताया कि पृथ्वीराज नगर की जनता संघर्ष समिति के ऐलान पर अपना विरोध प्रकट करती रहेगी । धरना शुक्रवार को भी लगातार जारी रहेगा । धरने को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सेना के प्रदेश संयोजक दौलत सिंह चींचडौली , जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह सामैर, शहर अध्यक्ष चतर सिंह नरुका ने अपने साथियों के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर पत्र सौंपा तथा आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का ऐलान किया ।

धरने को अमर मण्डावरा, पूर्व एए जी इन्द्रराज सैनी , एडवोकेट रामलाल भांमु , विनोद पूनिया , दीपक चौधरी, दिलीप सिंह नाथावत, जितेन्द्र सिंह कल्याणपुरा, रामेश्वर नेटवाल, रतन चोपड़ा , शिराज़ अहमद , राजाराम , हीरा यादव , जगदीश चौधरी आदि ने भी संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY