Sabarkati ashram 'tableau celebrated the heart of the audience

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड में आज आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आधारित गुजरात की झांकी को राजपथ पर मौजूद हजारों दर्शकों ने खूब सराहा।
गुजरात की झांकी के आते ही राजपथ पर मौजूद दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने अपने स्थान पर खड़े होकर और तालियां बजाकर इसकी तारीफ की।इस झांकी में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की चरखे के साथ और साबरमती आश्रम का बेहद खूबसूरत चित्रण किया गया था।महात्मा गांधी ने 1917 में अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना की थी। यहीं से 1930 में बापू ने ‘डांडी यात्रा’ निकाली थी।

LEAVE A REPLY