What made the painting Modi removed the wife from the house

लखनऊ। समाज में कैसे-कैसे तकीयानूसी सोच रखने वाले लोग हैं जो हर छोटी बात को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लेते हैं और उसके लिए अपने करीबियों पर जुल्म ढहाते हैं जिनका बेचारों का कोई कसूर नहीं होता है। इसी बात का एक नमूना यूपी के बलिया में सामने आया है जहां एक मुस्लिम महिला को ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया, क्योंकि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेटिंग बनाई थी। पत्नी को घर से निकालने के बाद बिना तलाक दिए पति दूसरी शादी करने की फिराक में है. जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे मारा-पीटा गया. इस मामले में महिला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का है. सूत्रों के मुताबिक, यहां के मटूरी गांव निवासी मोहम्मद शमशेर खान की बेटी नगमा परवीन (24) की शादी बसारिकपुर गांव निवासी हाजी सेराजूल खान के पुत्र परवेज खान के साथ 26 नवंबर, 2016 को हुई थी।

नगमा अपने ससुराल में थी। इसी दौरान नगमा प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने लगी। आरोप है कि पेंटिंग पूरी होने पर उसने अपनी पेंटिंग पति परवेज को दिखाई, जिसके बाद गुस्साए पति ने ससुराल वालों के साथ मिलकर पत्नी को मारा-पीटा और पागल बताकर नगमा के पिता शमशेर के साथ उसे वापस घर भेज दिया। पिता ने जब ससुराल वालों से पूछताछ की तो ससुराल वालों ने नगमा को पागल बताया और सबूत के तौर पर मोदी और योगी की पेंटिंग दिखाई, जिसके बाद पिता उसे लेकर चले गए। बताते हैं कि इसी बीच नगमा को परवेज के जल्द ही दूसरी शादी करने की बात की भनक लग गई, जिस पर वह दो दिन पहले ससुराल पहुंच गई। लेकिन ससुराल वालों ने उसे नहीं अपनाया और मारपीट कर फिर घर से निकाल दिया। नगमा के पिता उसे अपने साथ थाने ले आए और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता के परिजन तनाव में हैं।

LEAVE A REPLY