Sexual harassment

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में शामली जिले के हाथी करोंडा गांव में एक प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ एक दलित महिला का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि महिला के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 38 वर्षीय हेडमास्टर मंगलवार को उनके घर में घुसा जब उसकी पत्नी घर में अकेली थी। महिला के पति ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़े और उसे धमकी भी दी। बाबरी पुलिस थाने के प्रभारी रवींद्र गौतम ने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

हेडमास्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत कल मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में, 22 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि न्यू मंडी इलाके में उसके घर में एक व्यक्ति ने कल उससे छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष की आयु के आसपास के इस युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की। महिला के अनुसार, व्यक्ति ने पहले भी उसका उत्पीड़न किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

 

LEAVE A REPLY