aadarsh nagar vidhaanasabha pratyaashee ashok paranaamee ne kaha ki unhonne gat chunaavon mein jo kaha tha unhen poora kiya hai aur aage bhee jo kahenge vaheen karenge.

जयपुर, आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी अशोक परनामी ने कहा कि उन्होंने गत चुनावों में जो कहा था उन्हें पूरा किया है और आगे भी जो कहेंगे वहीं करेंगे। चाहे आगरा रोड पर बीसलपुर का पेयजल उपलब्ध कराने की बात हो, जवाहर नगर कच्ची बस्ती को सुनियोजित रूप से बसाने, सेटेलाईट हाॅस्पिटल में सुविधाओं के विस्तार, नेशनल हाईवे आगरा रोड पर रोड लाईट लगाने, हर घर तक पक्की सडक, स्कूलों को क्रमोन्नत कर विकास, घर-घर से कचरा संग्रहण की बात हो सभी को उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया है। अपने कार्यकाल में पूर्णरूप से सक्रिय रहकर कार्य किया है।

आज अशोक परनामी ने विजयपुरा पंचायत एवं वार्ड 63 की काॅलोनियों में जनसम्पर्क किया जहां पर उनका माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। विजयपुरा रोड पर उन्हें केलों से तोला गया। जनसम्पर्क के दौरान परनामी ने जनता को विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कामों का हिसाब दिया।

जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ मण्डल अध्यक्ष महावीर नाटानी, सरपंच शारदा चैधरी, जीतू चैधरी, श्याम चैधरी, गिर्राज सिंह, सूरज शर्मा, मनोहर सिंह, बूथ अध्यक्ष सोहन बोहरा, राजेन्द्र मीणा, रामजीलाल शेरसिया, राजेन्द्र सिंह कैलाई, राजेन्द्र कुमाावत, पार्षद सुनीता मीणा, मुकेश मीणा, पूर्व पार्षद शिव कुमार मीणा, बलराज चैधरी, सुभाष शर्मा मरूधर, आशीष गौतम, गोविन्द वाल्मीकि, कानसिंह हाडा, मोहनलाल सैनी, हरसहाय सैनी, दामोदर शर्मा, दामोदर अग्रवाल, लक्ष्मण सोलंकी, सतीश मीणा, बंटी गुर्जर, दिनेश मोहन दूबे, विजयपुरा के वार्ड पंच एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। दिनांक 3.12.2018 को अशोक परनामी वार्ड 63 की शेष काॅलोनियों तथा वार्ड 64 बापू बस्ती, दयानन्दपुरी तथा गोरधनपुरी, गोटे वालों की बगीची व आमागढ में जनसम्पर्क करेंगे।

LEAVE A REPLY