Kesari trailer release
Kesari trailer release

जयपुर। दुनिया की विख्यात लड़ाई में शुमार बैटल ऑफ सारागढ़ी युद्ध पर बनी फिल्म केसरी का ट्रेलर आज जारी हो गया है। कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने केसरी फिल्म का ट्रेलर देख लिया। फिल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार और परिणीता चौपड़ा का है। ट्रेलर में जोशीले अंदाज में बोले गए डायलॉग लोग पसंद कर रहे हैं। ये उनके कमेंट बॉक्स से दिख रहा है। अक्षय कुमार एक डायलॉग कह रहे हैं कि सारागढ़ी में पठानों से लडऩे के लिए हैं, ना कि उनके लिए मस्जिदें बनाने के लिए। एक अन्य डायलॉग में अक्षय कुमार कह रहे है कि एक गौरे ने कहा था कि तुम गुलाम हो।

हिन्दुस्तान में डरपोक ही पैदा होते हैं। आज समय आ गया है कि अंग्रेजों को जवाब देने का। यह फिल्म 1897 में बैटल ऑफ सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है। सारागढी किले के हवलदार ईसर सिंह की अगुवाई में सिख रेजीमेंट के 21 सिपाहियों ने दस हजार से अधिक अफगानी पठानों से लड़ाई लड़ी और उन्हें शिकस्त दी। फिल्म परिणीति चौपड़ा हीरोईन है। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसके डायलॉग्स भी लोगों के मुंह पर आ गए है। अक्षय कुमार भी सिख सैनिक के गेटअप में खूब जम रहे हैं।

LEAVE A REPLY