जयपुर। एक ओर जहां प्रदेश में भाजपा ने सरकार के 3 साल पूरे होने का जश्न मनाया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने विरोध स्वरुप इस दिन को कुशासन के तौर पर काला दिवस मनाया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर वार्ड 27 एनबीसी रोड स्थित हटवाड़ा तिराहे पर एकत्रित हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि पिछले 3 सालों से प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से परेशान है। आम आदमी दुखी है और सरकार के पास बताने को कुछ नहीं है। अब सरकार 3 साल का कार्यकाल पूरे होने का जश्न मना रही है उसमें भी जनता की भागीदारी नहीं है। जयपुर में मनाया गया जश्न धरा का धरा ही रह गया। सरकार के दावों के विपरित रामलीला मैदान में जनता सरकार की प्रदर्शनी देखनी नहीं पहुंची। वहीं एसएमएस इन्वेस्टमैंट ग्राउंड में भीड़ नहीं जुटने से सीएम वसुंधरा राजे को अपना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। सरकारी जश्न के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का कोई मतलब नहीं है, यह जनता के खुन पसीने की गाढ़ी कमाई है। जिससे फिजुल खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है, रोजगार के अवसर समाप्त हो गए, राशन की दुकानों पर राशन नहीं, विकास कार्य ठप हैं तो कानून व्यवस्था चौपट। चुनाव के दौरान सरकार ने जो वायदे किए उनको आज तक पूरा नहीं किया गया। सरकारी जश्न के नाम पर जो झूठे वायदे किए उससे जनता को बार-बार जनता को छला नहीं जा सकता। खाचरियावास ने कहा कि शहर के सभी 91 वार्डों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधी और काले झण्डे लेकर प्रदर्शन किया। जुलूस निकाले और आम सभा कर सरकार की पोल खोली। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल, पार्षद मुनेश कुमारी, लक्ष्मणदास मोरानी, खातून बानो, वार्ड अध्यक्ष नंदकिशोर पालीवाल, विष्णु बियानी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इसी तरह शहर के वार्ड 58 में कांग्रेसी नेता अर्चना शर्मा, वार्ड 88 बदनपुरा में पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, वार्ड 12 खातीपुरा में विक्रम सिंह शेखावत व 48 जगतपुरा में डा. प्रहलाद रघु के नेतृत्व में विरोध स्वरुप काला दिवस मनाया गया।

LEAVE A REPLY