kalayugee
murder

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को जगतपुरा स्थित एक अपार्टमेंट में एक महिला की हत्या के बाद उसके 21 महीने के बेटे श्रीयम की हत्या भी हत्यारों ने कर दी थी। बेटे श्रीयम का शव अपार्टमेंट के पास एक जंगल में मिला है। अंदेशा है कि मां श्वेता तिवारी की हत्या के बाद हत्यारे श्रीयम को अपने साथ ले गए और उसकी हत्या करके शव जंगल में पटक गए।

एक अंदेशा यह भी है कि श्वेता तिवारी की हत्या के बाद संभवतया बच्चे के रोने से हत्यारों ने फ्लैट में ही उसकी हत्या कर दी हो और फिर बच्चे के शव को जंगल में पटकर भाग निकले। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को इंजीनियर रोहित तिवारी की पत्नी श्वेता तिवारी की अज्ञात हत्यारों ने चाकू से गला रेत दिया था और उसके बेटे को ले गए थे। फिर श्वेता के मोबाइल से रोहित तिवारी को मैसेज करके तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस पर रोहित तिवारी ने फोन किया तो हत्यारों ने तीस लाख रुपये देने अन्यथा बेटे की हत्या की बात कही। पुलिस को संदेह है कि हत्या किसी नजदीकी व्यक्ति ने की है और वे तिवारी परिवार के जानकार है।

LEAVE A REPLY