नई दिल्ली। गत वर्ष जवानों को मिलने वाले भोजन के मामले को लेकर सुर्खियों में आए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की मौत की खबर का उसकी पत्नी शर्मिला ने खंडन किया है। शर्मिला ने कहा कि उसके पति तेज बहादुर की मौत की खबर जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वह पूरी तरह झूठी और निराधार है। अभी थोड़ी देर पहले ही उनसे बात हुई है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और बीएसएफ कैम्प में हैं। उनके खिलाफ अभी जांच चल रही है और वह शीघ्र ही पूरी जाएगी। सरकार को इस तरह की खबरों के मामले में सख्ती बरतनी चाहिए। वहीं बीएसएफ ने भी उनके स्वस्थ होने की बात कही। सोशल मीडिया पर चली यह खबर पूरी तरह फर्जी और झूठी है। इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि यह खबर सीमा पार से फैलाई गई है। इन तस्वीरों को प्रमुखता से टवीट किया उन लोगों के सोशल मीडिया से जुड़े खातों की जांच की गई है। जो पाकिस्तान के हैं। गौरतलब है कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने गत वर्ष सोशल मीडिया के जरिए एक वीडिया वायरल कर मेस में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इस मामले में बीएसएफ ने जांच उठाते हुए जवान के आरोपों को निराधार बताया था। हाल ही यह सामने आया कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि इस जवान की मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की गई उसमें जवान तेज बहादुर को चोटें भी लगी हुई नजर आ रही है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY