मिनी लो-फ्लोर ने युवक को रौंदा, मौत
जयपुर. मिनी लो-फ्लोर बस ने शुक्रवार सुबह एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में रोड क्रॉस कर रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट सुबह करीब 6:15 बजे रामगंज चौपड़ पर हुआ। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की मिनी लो-फ्लोर बस रामगंज चौपड़ से जा रही थी। इसी दौरान ओवर-स्पीड बस ने रोड क्रॉस कर रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर बस छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 30 साल है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ वारिसान की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY