Congress accused Prime Minister Narendra Modi of breaking protocol

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये रात्रि भोज पर आपत्ति जताते हुए आज आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में निर्धारित प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता दीपेन्द्र हुड्डा ने संवाददातओं से कहा कि यदि प्रधानमंत्री चाहते तो वह इवांका ट्रंप को दिल्ली में निजी तौर पर भोज दे सकते थे जहां अमेरिकी राष्ट्रपति की सलाहकार आ सकती थीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सारे प्रोटोकाल एवं शिष्टाचार को तोड़कर हैदाराबाद में इवांका ट्रंप को रात्रि भोज दिया। उन्होंने कहा कि इवांका कोई राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं तथा मोदी सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह देश के स्वाभिमान से जुड़ा मामला है।’’ हुड्डा ने कहा कि जब स्वयं प्रधानमंत्री इवांका के लिए रात्रि भोज दे रहे हों तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शायद इस बात पर हैरत जता रही होंगी कि वह हैदराबाद में क्या कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि यद्यपि भारत इवांका ट्रंप का स्वागत करता है किंतु वह राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं। इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें रात्रि भोज दिये जाने पर सवाल खड़ा होता है। इवांका हैदाराबाद में वैश्विक उद्यमी सम्मेलन में भाग लेने के लिए आयी हुई हैं।

LEAVE A REPLY