जयपुर। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार को कांग्रेस पार्टी मुख्य मुददा बनायेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य की भाजपा सरकार का ऐसा कोई भी विभाग और मंत्री नहीं बचा है जिसने भ्रष्टाचार नहीं किया हो। कांग्रेस पार्टी सभी विभागों का तथ्यों के साथ ब्यौरा देते हुये सभी विभागों के भ्रष्टाचार का अलग-अलग ब्लेक पेपर जारी करेगी।

खाचरियावास ने कहा कि इन पांच वर्षों में विभिन्न समाचार पत्रों में तथ्यों के साथ राज्य सरकार के मंत्रीयों के अलग-अलग विभागों के घोटाले प्रकाषित किये गये हैं जिनका राज्य सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया, क्यांेकि राज्य सरकार के पास इन घोटालों का कोई जवाब नहीं था। कांग्रेस पार्टी इन घोटालों को समय-समय पर अखबार में प्रकाषित तथ्यों के संकलन के साथ जनता के सामने लेकर जायेगी और जगह-जगह इन घोटालों को प्रदर्षनी और वीडियों के जरिये लोगांे तक पहुंचाया जायेगा।

खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में बहुत बडे-बडे घोटाले हुये, जिसमें 45 हजार करोड़ का खान घोटाला सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ। इस घोटाले में आईएस अधिकारी अषोक सिंघवी सहित अनेक अधिकारियों को जेल जाना पडा। सरकार को खानों का आवंटन रदद करना पड़ा, लेकिन सरकार में बैठे हुये मंत्री और मुख्यमंत्री की इस घोटालें में जिम्मेदारी तय नहीं की गई। इसी तरह जलदाय विभाग में 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया, लेकिन सिर्फ अधिकारियों और ठेकेदारों को जेल भेजकर सरकार ने सिर्फ अपने मंत्री को बचाने का काम किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन जामडोली स्थित छात्रावास में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण 18 बच्चों की मौत हो गई और छात्रावासों में घटिया सामग्री सप्लाई करने में करोड़ों का घोटाला हुआ तथा घटिया सामग्री के सेवन से कई बच्चें कुपोषण का षिकार हुये, जिनका मुख्यमंत्री और मंत्री ने जायजा लेना भी उचित नहीं समझा। राजस्थान में एनआरएचएम घोटाला, सड़क घोटाला, विद्युत विभाग में घोटाला, जल स्वावलम्बन में घोटाला, भूमि आवंटन में घोटाला, स्मार्ट सिटी घोटाला, द्रव्यवती नदी घोटाला सहित कई अन्य घोटाले हुये। राजस्थान सरकार का कोई भी विभाग बाकी नहीं रहा जिसमें घोटाला नहीं हुआ हो। कांग्रेस पार्टी इन पांच वर्षों में लगातार इन घोटालों पर आंदोलन करके सरकार से जांच कराने की मांग करती रही, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने लोगों को बचाने के लिये जांच नहीं कराई। कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के सभी मंत्रीयों और उनके विभागों में हुये भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिये सभी मंत्रीयों के विभागों में हुये भ्रष्टाचार का ब्लेक पेपर जारी करके जनता में सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर, जनता से भाजपा सरकार को सबक सिखाकर भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बाहर करने का आहवान करेगी।

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के काले-कारनामे और भ्रष्टाचार के ब्लेक पेपर तैयार किये जा रहे हैं जिन्हें जल्दी ही जनता के सामने प्रस्तुत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY