जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपरसन डॉण् अर्चना शर्मा ने जयपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता के नाम पर थड़ी.ठेले वालों से की जा रही वसूली की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि गत् दिनों नगर निगम ने बजट पारित कर पैनल्टी राशि में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है, जो निगम द्वारा इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने जैसा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अब तक वैंडर पॉलिसी तो लागू नहीं की वरन् बामुश्किल आजीविका के लिए संघर्ष करने वाले गरीबों से सफाई के नाम पर वसूली की जा रही है जिससे साबित हो गया है कि भाजपा गरीबों के शोषण की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले वेन्डर जोन बनाने चाहिए थे और थड़ी.ठेला व्यवसायियों को लाईसेंस देना चाहिए था। फिर उसके बाद कोई शुल्क लगाने हेतु विचार किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को राहत देने के स्थान पर हर बजट में नये.नये कर लाद कर गरीब जनता का शोषण कर रही है। सरकार द्वारा जिम, ब्यूटी पार्लर, बेकरी, कैंटीन, कैफे आदि को भी लाइसेंस के दायरे में ला दिया है। हो सकता है कि आने वाले समय में चाय की स्टॉल तक के लिए भी लाइसेंस लेना पड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति बेरोजगारी को बढ़ाने के साथ ही गरीबों के मुंह का निवाला छीनने वाली है। उन्होंने कहा कि निकायों की जो प्राथमिक जिम्मेदारी हैए उन्हें पूरा करने के स्थान पर सिर्फ कर वसूली की नीति पर काम किया जा रहा है जो बताता है कि भाजपा सरकार जनविरोधी है।

LEAVE A REPLY