मुंबई। फोर्ब्स मैगजीन की जारी नई सूची में मेल और फिमेल एक्टरों की कमाई के बारे में बताया गया जिसमें शाहरूख खान सब पर भारी पड़ रहें हैं वहीं अक्षय कुमार भी खानों की तिकडी को कड़ी टक्कर देते हुए तीसरे पायदान पर काबिज हैं। दीपिका पादूकोण भी बड़े-बड़े एक्टरों के बीच में अपनी उपलब्धि दर्ज कराने में कामयाब रही है वह रणबीर कपूर और अमिताभ से भी आगे हैं। एक्टर्स की पिछले एक साल (जून, 2016 से जून 2017 तक) की कमाई काउंट की गई है। आईए देखते हैं कौन किस नंबर पर है।

शाहरुख इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 3.8 करोड़ डॉलर (करीब 243 करोड़ रुपए) की कमाई की है। दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर की सूची में शाहरुख आठवें नंबर पर थे। फोर्ब्स की सूची में सलमान खान दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 3.7 करोड़ डॉलर (करीब 236 करोड़ रुपए) की कमाई की है। दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर की सूची में वे नौवें नंबर पर थे। लगभग अपनी हर फिल्म से कमाई करने वाले अक्षय कुमार इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3.55 करोड़ डॉलर (करीब 224 करोड़ रुपए) की कमाई की है। वर्ल्डवाइड लिस्ट में वे दसवें नंबर पर हैं। आमिर खान ने इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म दी है, इसके बावजूद वे सूची में चौथे नंबर पर हैं। फोर्ब्स के अनुसार, उन्होंने 1.25 करोड़ डॉलर (करीब 80 करोड़ रुपए) की कमाई की है। इस साल रितिक रोशन काबिल के कारण चर्चा में रहे थे। वे सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल 1.15 करो़ड़ डॉलर (करीब 73.6 करोड़ रुपए) की कमाई की है। इस लिस्ट में छठवें नंबर पर दीपिका पादुकोण (कमाई 70 करोड़ रुपए), सातवें नंबर पर रणवीर सिंह (कमाई 64 करोड़ रुपए), आठवें नंबर पर प्रियंका चोपड़ा (कमाई 64 करोड़ रुपए), नौवें नंबर पर अमिताभ बच्चन (कमाई 57 करोड़ रुपए) और दसवें नंबर पर रणबीर कपूर (कमाई 54 करोड़ रुपए) हैं। देखा जाए तो दीपिका पादुकोण की कमाई अमिताभ से इस साल 13 करोड़ रुपए ज्यादा हुई है।

LEAVE A REPLY