जयपुर। राष्र्टीय संत तरूण सागर ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान कहा कि देश में दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने वालों पर कानूनी रूप से रोक लगनी चाहिए। अपने कडवे प्रवचनों के लिए मशहूर तरूण सागर ने कहा कि 99 प्रतिशत लोग जब असफल होते हैं जब वे सफलता से एक कदम दूर होते हैं। सफलता के लिए व्यक्ति को हमेशा उडऩे की कोशिश करनी चाहिए। इरादे मजबूत हो तो लोहा बेचने वाला टाटा और जूता बेचने वाला बाटा बन जाता है। उन्होंने गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने लिए जीता है उसका मरण होता है। लेकिन जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है उसका सदा स्मरण होता है। उन्होंने कहा कि शिष्य केवल अपनी खुशी से मुस्कुराता है लेकिन गुरु शिष्य की खुशी से मुस्कुराता है।

LEAVE A REPLY