अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज राम मंदिर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए विपक्षी पार्टी पर शर्मनाक रुख अपनाने का आरोप लगाया।शाह ने ट्वीट किया, ‘‘अब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वे उस बात से सहमत नहीं हैं जो अदालत में कपिल सिब्बल ने कही है। निश्चित है कि सिब्बल ने कांग्रेस नेता के नाते अपनी बात रखी और उन्हें अपने आला कमान का आशीर्वाद है। राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस का शर्मनाक रुख।’’ कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और उच्चतम न्यायालय में इस मामले को लेकर चल रहे कानूनी विवाद में एक पक्षकार की ओर से दलील रख रहे सिब्बल ने कल मामले को 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद तक टालने की मांग की थी। खबरों के अनुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वह सिब्बल के विचारों से सहमत नहीं है।