मुंबई। वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर आंद्रे रसेल अब क्रिकेट के साथ संगीत में भी अपनी प्रतिभा की छाप छोडऩे का सपना पाले। तभी तो उन्होंने क्रिकेटर डवेन ब्रावो के नक्शे कदम पर चलते हुए संगीत और फिल्म क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। रसेल ने लॉस एंजिलिस स्ििात जैमिनी म्यूजिक में अपने पहले एलबम को प्रोडयूस कर दिया। बात दें ब्रावो के गाने चैंपियन, जैगरबर्म और ट्रिप को भारत में खासे सफल रहे थे। इसी तर्ज पर रसेल ने भी काम शुरू कर दिया। रसेल ने कहा कि म्यूजिक जगत में खुद को स्थापित करने में जुटा हूं। इस साल पहला अंतर्राष्ट्रीय संगीत वीडियो लॉच कर रहा हूं। इसका मुख्य केन्द्र तो भारत ही है। यह भी संभव है कि मैं बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करुं। वैसे इसके पीछे प्रेरणा तो ब्रावो से ही मिली। हाल ही टेक्सास में बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत से मिला तो अपने मन की बात बताई, मल्लिका ने मुझे फिल्मों के साथ संगीत के बारे में टिप्स दिए। मेरे एलबम का जिम्मा वीनस एंटरटेनमेंट ने लिया है। इस एलबम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहता हूं। भारत में आने के दौरान इस पर विचार किया जाएगा। वैसे दीपिका और प्रियंका के साथ काम करने में मुझे बेहद खुशी मिलेगी।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY