If I was pressurized for the ban on paper, then I would resign: Chidambaram

राजकोट। नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि अगर वित्त मंत्री के तौर पर इस कदम के लिए उन पर दबाव बनाया जाता तो वह इस्तीफा दे देते। उन्होंने जीएसटी को ‘जल्दबाजी’ में लागू करने और बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा।

चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मेरे प्रधानमंत्री मुझसे कहते कि नोटबंदी करो तो मैं उनको सलाह देता कि कृपया ऐसा मत करिए और अगर वह इस पर जोर देते तो मैं इस्तीफा दे देता।’’ जीएसटी की दर को अधिकतम 18 फीसदी रखने की पैरवी करे हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी की कई दर नहीं होनी चाहिए। विकास के गुजरात मॉडल को लेकर कटाक्ष करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘विकास पागल हो गया है।’’ उन्होंने गुजरात और हिमचाल प्रदेश चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान एकसाथ नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना की।

LEAVE A REPLY