नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस लिहाज से एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। उससे अब भारत को भी चौंकन्ना रहने की जरुरत है। हाल ही जो खबर निकल कर सामने आई उसके अनुसार तो अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया की नीति पर गंभीर असर देखने को मिल सकता है। खबर है कि टं्रप अब नए सिरे से विमान निर्माण कंपनी लॉकहीड मॉर्टिन के एफ-16 लड़ाकू विमान के भारत में निर्माण संबंधित फैसले पर विचार कर सकते हैं। इन विमानों का निर्माण कराने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में ही कराने का कंपनी ने निर्णय लिया था। इस प्रस्ताव को ओबामा सरकार ने सहमति दे दी थी। लेकिन सत्ता बदलने के साथ ही अब ट्रंप के तेवर कंपनी के सामने भी चुनौती खड़े कर रहे हैं। गौरतलब है कि हथियार निर्यातक प्रमुख देश पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान पर काम करने में जुटे हुए हैं। वहीं भारत हथियारों की खरीद का एक बड़ा देश है। एफ-16 सरीखे लड़ाकू विमानों के ऑर्डर मिलना कंपनी के सामने मुसीबत बना हुआ था। इस पर कंपनी ने भारत से 100 विमानों की खरीद का करार करते हुए एफ-16 के एक हिस्से को भारत में शिफ्ट करने का फैसला लिया। अब यदि टं्रप एफ-16 विमानों के मामले में नए सिरे से विचार करते हैं तो कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं इसका असर भारत-अमेरिकी रिश्तों पर भी पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY