नई दिल्ली। बात-बात पर लोगों को गोली मारने, सिर कलम करने, सूली पर चढ़ा देने, और जिंदा जला देने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस का अब खात्मा नजदीक है। तभी तो अपनी सल्तनत खत्म होने के साथ मौत को नजदीक जानकर इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने अपने लड़ाकों को अपना विदाई भाषण दे दिया। बगदादी ने कहा कि मोसुल से भाग जाओ या फिर खुद को आत्मघाती हमलवारों की तरह उड़ा लो। गौरतलब है कि फरवरी माह में इराकी सेना ने पश्चिमी मोसुल में एक बार फिर नए सिरे से हमले शुरू कर दिए थे। मौसुल को आतंकी संगठन आईएसआईएस का आखिरी गढ़ माना जाता है। मोसुल शहर में इराकी, कुर्द और अमेरिकी सैनिकों के गठबंधन वाली सेना से पूरी तरह घिर जाने के कारण बगदादी हताश हो गया। उसने अपना अंतिम समय नजदीक जानकर लड़ाकों को विदाई भाषण दे डाला। जिसमें उसने लड़ाकों विशेषकर अरब में बाहर से आए लड़ाकों को इराक और सीरिया के पहाड़ी इलाकों में छिप जाने या फिर खुद को आत्मघाती हमलावरों की तरह उड़ा देने की बात कही। इस दौरान उसने मोसुल में स्थित अपने ऑफिस को बंद करने का ऐलान कर दिया। बगदादी के इस भाषण को उसके लड़ाके अपने अन्य साथियों तक पहुंचा रहे हैं। सामने आई रिपोर्टस के अनुसार समूचे विश्व में दशहत फैलाने वाला बगदादी अब खुद की मौत से भयभीत है। बगदादी ने करीब दो साल से अधिक समय से मोसुल को अपनी राजधानी बनाकर रखा। जहां इराकी सेना ने पहले मोसुल के आस-पास के गांवों को आतंकियों से मुक्त कराया। उसके बाद मोसुल को घेरा। मोसुल को अब बगदादी से मुक्त कराने की लड़ाई आखिरी मोड़ पर है। बगदादी की समस्त गतिविधियां अब मोसुल और समीपवर्ती तल अफर शहर तक सिमट गई है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड टं्रप ने भी आईएस के खात्मे को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जता दी है। ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल को आदेश दिया कि 30 दिन के भीतर वह बगदादी और उसकी सल्तनत को जड़ से खत्म कर दे।

LEAVE A REPLY