जयपुर। सीकर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवकों पर लाठीचार्ज और मुख्यमंत्री के बयान की राजस्थान कांग्रेस ने निंदा की है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आडे हाथ लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के युवाओं से माफ ी मांगनी चाहिए। सीकर में मुख्यमंत्री ने विरोध जता रहे बेरोजगार युवाओं के प्रति जिन शब्दों का प्रयोग कर अपनी संकीर्ण सोच का परिचय दिया है, वह अत्यंत ही निंदनीय हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं को अपने चुनावी वादे के अनुरूप पन्द्रह लाख नौकरियां देने में विफ ल रही हैं और अब बेरोजगार युवाओं को लफं गा कहकर युवा शक्ति का अपमान कर रही हैं। डूडी ने गुरूवार को एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा ने शासन में आने के बाद 26 हजार विद्यार्थी मित्रों के समायोजन के गंभीर मुद्दे की निरंतर अनदेखी की है। अनेक विद्यार्थी मित्रों ने आत्महत्या कर ली लेकिन सरकार इनके प्रति संवेदनहीन बनी रही। पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार अपने तीन वर्ष की वर्षगाँठ को जश्नपूर्वक मनाने में सरकारी संसाधनों व जनता की गाढ़ी कमाई का जमकर दुरूपयोग कर रही है। समारोह स्थल पर खाली कुर्सियां व वहां जनता का प्रदर्शन जाहिर करता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से जनाकांक्षा पर खरी उतरने में विफ ल रही है। सीकर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बेरोजगारों द्वारा अपने अधिकार की माँग रखे जाने पर उनके प्रति जिस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी की गई है वह उनके पद की गरिमा के खिलाफ होने के साथ ही भाजपा सरकार की युवाओं के प्रति संवेदनहीन सोच का परिचायक है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हालात इतने खराब है कि भाजपा सरकार के जश्न समारोह में ना तो भीड ही जुट रही है और ना लोगों को सरकारी जश्न से कोई सरोकार है, सरकारी जश्न की पोल तो तब खुल गई जब सीकर में मुख्यमंत्री की सभा में सुनने वालों से ज्यादा विरोध करने वाले बेरोजगार युवा इकटठे हो गये और उन्होंने मुख्यमंत्री को बोलने नहीं दिया। पूरे प्रदेश में पुलिस के दम पर लोगो की आवाज को दबाकर, सरकारी अधिकारियों को दबाव में लेकर सरकारी जष्न में भीड जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY