sachin pilot
sachin pilot

jaipur. राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में नेतृत्च को लेकर प्रदेष अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमत्री अषोक गहलोत की खींचतान जगजाहिर है। इस मामले में अब तक मारक हमले गहलोत की तरफ से ही हो रहे थे, लेकिन उपचुनाव में मिली बडी जीत के बाद लगता है अब पायलट भी मुखर हो गए। जीत के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस में उनका बयान काफी चर्चा में आ गया है। यहां मीडिया ने उनसे पूछा था कि पार्टी एकजुटता की बात कर रही है, लेकिन जीत के जष्न से अषोक गहलोत क्यों गायब है।

इस पर पायलट ने कहा कि अषोक गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं, उनका आॅफिस दिल्ली में है, इसलिए वे दिल्ली में है। मैं प्रदेष अध्यक्ष हूं और मेरा आॅफिस यहां है, इसलिए मैं यहां हूं। पायलट ने हालांकि गहलोत के साथ अविनाष पाण्डे और सी पी जोषी का नाम भी लिया, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका यह बयान सीधे सीधे गहलोत को जवाब है, जिन्होंने पिछले दिनों कहा था कि मैं कही नहंी गया मै तो यही हूं और आजीवन यही रहूंगा।
इस बयान से पायलट ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व के बारे में स्पष्ट संकेत दे दिया जिसका अर्थ यह माना जा सकता है कि गहलोत दिल्ली जाएंगे और मैं यहां रहूंगा।

LEAVE A REPLY