लक्ष्मणगढ़ । सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा 15 सितंबर को पहुंच रही है । इस परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष महरिया ने सभा स्थल पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में तैयारियों की जायजा लिया ।
पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुभाष महरिया ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर पूरे राजस्थान की जनता में उत्साह, और उम्मीद का माहौल है । प्रदेश की जनता अपराध, महिला अत्याचार, दलित अत्याचार और बेरोजगारी से परेशान है । साथ ही पेट्रोल-डीजल की रेट के साथ महंगाई भी राजस्थान में सबसे ज्यादा है ।
उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की लोकलुभावनी बजट घोषणाएं सिर्फ चुनाव के वक्त आई है । स्मार्ट फोन योजना के कारण दस हजार से अधिक महिलाओं और लड़कियों के नंबर सार्वजनिक हो गए है, इससे महिलाओं और युवतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वहीं अन्नपूर्णा किट की सामग्री भी घटिया है । इसके अलावा पेपर लीक की घटनाओं के कारण राजस्थान के युवाओं को सरकारी भर्ती योजनाओं पर भरोसा नहीं रहा है ।
महरिया ने क्षेत्र की जनता से सभा स्थल पर ज्यादा से ज्यादा आने की अपील की है, जिससे महिला, दलित, और युवा विरोधी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जा सके ।
आपको बता दे कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का जगह-जगह स्वागत हो रहा है और जनसभा में जनसैलाब उमड़ रहा है । परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा सीटों पर जा रही है । साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं की जनसभाएं हो रही है ।

LEAVE A REPLY