– देवनानी ने एक कार्यक्रम में कहा, बिना डिग्री के ब्राह्मण अपने नाम के आगे पंडित क्यों लगाते हैं। ब्राह्मण समाज का आंदोलन शुरु, ब्राह्मण समाज ने शिक्षा मंत्री देवनानी का इस्तीफा मांगा
अजमेर । ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से सौंपा। 8 अप्रैल 2017 को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अपमानजनक टिप्पणी (बिना डिग्री के ब्राह्मण अपने नाम के आगे पंडित क्यों लगाते हैं। ) की। ब्राह्मण समाज ने शिnews-cuttingक्षा मंत्री देवनानी का इस्तीफा मांगा है. वासुदेव देवनानी के विरूद्ध अजमेर निवासी लोकेश शर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय में एक रिट दायर की,शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी अपने नाम के आगे प्रोफेसर उपाधी का प्रयोग करते आये है। यहीं नहीं वरन अपने लेटर हेड, निवास के बाहर नाम पट्टी, विभिन्न शिलान्यास कार्यøमों में शिलालेखों, विभिन्न कार्यक्रम के नियंत्रण पत्रों इत्यादी पर स्वंय को प्रोफेसर घोषित करवाते है। जबकी वे प्रोफेसर पद की पात्रता नहीं रखते वे केवल स्नातक है जब दिनांक 07 अप्रैल 2017 को माननीय न्यायालय ने इस प्रकरण में प्रसंज्ञान परिवादी का स्वीकार कर शिक्षामंत्री को नोटिस दिया और 4 हफ्ते का समय दिया है। इससे बोखलाये  देवनानी ने सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करी जो अत्यन्त निंदनीय है। समाज ने आज मुख्यमंत्री से निवेदन किया है ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद से तुरन्त पद मुक्त करे। समाज ने निर्णय लिया है यदि तुरन्त ऐसा नहीं किया तो आगामी 12 अप्रैल 2017 को जिलाधीश कार्यालय पर शिक्षामंत्री का पुतला फूंका जायेगा।इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुदामा ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जो भाजपा के प्रेरणा पुरूष है और शिक्षामंत्री भी भाजपा से है, पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम के आगे पण्डित लिखा है क्या शिक्षामंत्री पं. दीनदयाल के नाम के आगे लिखे पंडित को हटाने की मांग करेगें? यदि शीघ्र कार्यवाहीं नहीं की गई तो ब्राह्मण समाज, राज्य स्तरीय आन्दोलन प्रारम्भ करेगा। साथ में सिन्धी समाज से अपील करी की गुरू परम्परा में विश्वास रखने वाले समाज को आघात पहुंचाने वाले शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को समाज से बहिष्कृत करें एवं भविष्य में माफी न देने की अपील करी। विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री योगेन्द्र ओझा ने भी रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे मंत्री की तुरन्त बर्रखास्त की मांग की। पूर्व जिलाध्यक्ष सदस्य एडवोकेट कृष्ण गोपाल जोशी ने देवनानी के बयान की भर्त्सना की एवं शीघ्र कार्यवाही की मांग की। लोकेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री के लिये कहा  देवनानी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी अपमान किया है इसके लिये उन्हें तुरन्त पद मुक्त करना चाहिये। इस अवसर पर अशोक शर्मा, लोकेश भिण्डा, मंजू शर्मा, आशीष शर्मा, लोकेश शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश मिश्रा, ब्रजेश पाण्डे, भंवरलाल पाराशर एवं अनेक अधिवक्ता व गणमान्य ब्राह्मण समाज के लोग सम्मलित हुए।

LEAVE A REPLY