-तीन दिवसीय कार्यक्रम में भक्तों ने सजाई भोलेनाथ की झांकी, वेद पाठों के साथ रात्रि में की चार प्रहर की पूजा-अर्चना…

जयपुर। सांगानेर सांगासेतु पुलिया के पास कुंदन नगर तेजाजी का मंदिर स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ बम बम भोले एवं हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पंडित विकास शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर आयोजित भगवान शिवजी के विवाह उत्सव के अवसर पर 27 फरवरी एकादशी को हल्दी एवं महिला संगीत का आयोजन किया गया। 28 फरवरी को प्रदोष पूजन के अवसर पर मेहंदी एवं फागोत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार को भगवान भोलेनाथ की झांकी सजाकर रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक चार प्रहर की पूजा की गई।

LEAVE A REPLY