नई दिल्ली। भारतीय सेना और अद्र्ध सैनिक बलों में रोज नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। खुराक कम होने व खराब खाने के वीडियो ने देश में तहलका मचाया था, वहीं अब एक ओर वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जवान आरोप लगा रहा है कि अफसर उनसे जूते साफ करवाते हैं, कुत्ते घूमाने का काम करते हैं। घर-परिवार के निजी कार्यों में लगा देते हैं। यह वीडियो लांस नायक यज्ञप्रताप सिंह का है। इसमें सिंह आरोप लगा रहे हैं कि अफसर उन्हें परेशान करते हैं। जब इसकी शिकायत पीएमओ कार्यालय में की गई तो मुझे ज्यादा परेशान किया और अब मुझे कोर्ट मार्शल के लिए बुलाया है। पीएमओ में अफसरों द्वारा परेशान करने, जूते पॉलिश करवाने और कुत्तों को घुमाने भेजने की बात लिखी थी। अब कोर्ट मार्शल करने जा रहे हैं। अगर गलत काम की शिकायत करना गलत है तो फिर कहां जाए जवान। इसी तरह के एलओसी पर तैनात तेज बहादुर यादव और सीआईएसफ जवान जीत सिंह का वीडियो भी सामने आया था। यज्ञप्रताप देहरादून की 42 इन्फैंट्री ब्रिगेड में तैनात है। वीडियो में यह भी कहा कि मैं एक सैनिक हूं। मैं सुसाइड नहीं करूंगा। मैं कुछ भी ऐसा नहीं करूंगा, जिससे वर्दी पर दाग लगे। देश के लिए मर सकता हूं। दुश्मन को मार सकता हूं। इसलिए कुछ गलत नहीं करूंगा। यज्ञप्रताप की धर्मपत्नी ऋचा सिंह ने वीडियो पर कहा कि मेरे पति की शिकायत पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि जवानों के साथ भेदभाव नहीं हो।

LEAVE A REPLY