जयपुर. पिछले कुछ महीनों से कश्मीर घाटी में सेना के जवानों का अपमान एवं जवानों पर पत्थरबाजी की घटनाओं से पूरा देश स्तब्ध व आक्रोशित है। सेना के जवान जब आतंकवादियों को घेरते है तब कश्मीर के कुछ लोग जवानों पर पत्थर फेकना आरम्भ कर देते है, जिसके कारण आतंकवादी सुरक्षित बच निकलते है। सेना पर पत्थर फेकने वाले एवं आतंकवादियों को बचाने वाले भी राष्ट्रद्रोही ही है। बजरंग दल इनके विरुद्ध सम्पूर्ण राजस्थान में 2 मई को व्यापक प्रदर्शन करेगा एवं राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित करेगा। बजरंग दल के राजस्थान क्षेत्रीय संयोजक इन्द्रजीतसिंह राजगुरु  ने बताया कि भारत माता की रक्षा के लिए संकल्पित सेना के जवानों ने सदैव ही अपने प्राणों का बलिदान देकर देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। सेना के वीर जवानों ने आतंकवादियों और दहशतगर्दों के राष्ट्रविरोधी षडयंत्रो को विफल करते हुए सदैव ही जम्मू कश्मीर की जनता की सेवा करते रहे है। हर आपदा में अपने प्राणों पर खेलकर सेवा करने वाले जवानों ने कुछ दिनों पूर्व भी कश्मीर घाटी में आई बाढ़ में भी कश्मीरियों के प्राण बचाए थे। बजरंग दल भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ सदैव ही खड़ा है ।भारतीय सेना प्रत्येक भारतीय का गौरव है। सेना पर पत्थर फेकनें वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो तथा सेना के  जवानों को पत्थरबाजों को ठीक करने के लिये पूरी छूट मिले ,इसी उद्धेश्य से प्रान्त संयोजक अशोक सिह राजावत ने बताया,  2 मई को बजरंग दल सम्पूर्ण राजस्थान में सभी जिला केन्द्रो पर व्यापक प्रदर्शन करेगा एवं सेना के कमांडर इन चीफ राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करेगा। बजरंग दल देश के युवाओं से, सेना के सम्मान में व देशद्रोहियों के विरोध में होने वाले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आव्हान करता है।

LEAVE A REPLY