– आपराधिक मानहानि प्रकरण
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी वारंट से तलब किया है। आपराधिक मानहानि के एक मामले में असम की एक निचली कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। केजरीवाल पेशियों पर नहीं आ रहे हैं। इस बार भी केजरीवाल ने अर्जी लगाकर पेशी पर आने से छूट मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया। केजरीवाल के एडवोकेट ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में केजरीवाल की व्यस्तता का हवाला देते हुए पेशी पर हाजिर होने की छूट देने की गुहार की थी। सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए टिप्पणियां की थी। इन टिप्पणियों को लेकर कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि प्रकरण दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY