जयपुर। अलवर की रामगढ़ सीट पर आज मतदान चल रहा है। मतदान के प्रति वोटर्स में काफी उत्साह है। सुबह ग्यारह बजे तक 28 फीसदी मतदान हो चुका था। बूथों के बाहर वोटर डालने वाले वोटर्स की लंबी कतारें लगी हुई है। तेज सर्दी के बावजूद लोगों में खासा उत्साह है। हालांकि सुबह कम लोग पहुंचे वोट डालने, लेकिन नौ बजे बाद लोग बूथों पर पहुंचने लगे। विधानसभा चुनाव के दौरान रामगढ़ में बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण चौधरी का निधन हो गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव स्थगित कर दिए थे। कांग्रेस, भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव नतीजे 31 जनवरी को आएंगे।