पटना। बिहार में एक प्रेमी जोड़े के घर से भागकर मंदिर में शादी करने और शादी की ड्रेस में ही पुलिस थाने पहुंचकर परिवारवालों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों को डर है कि घरवाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं होंगे और उनके साथ गलत हरकत कर सकते हैं। यह भी अंदेशा जताया कि उन्हें जान से भी मार सकते हैं। युवक-युवती अलग-अलग जाति से है। युवक पटना के कंकड़बाग का है और युवती जहानाबाद की। दोनों के बीच दोस्ती मोबाइल पर आए मिस कॉल से हुई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़की के घरवालों को यह मंजूर नहीं था। इस पर दोनों ने घर से भागकर शिवमंदिर में शादी रचा ली। चोरी-छिपे शादी करने के बाद दोनों को डर है कि परिवारवाले उन्हें मार सकते हैं। जान पर खतरा देख विवाहित जोड़ा पटना के कंकड़थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। जहानाबाद टाउन थाने में लड़की के अपहरण होने का केस दर्ज है। पुलिस के सामने दुविधा है कि लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही है। वहीं जहानाबाद पुलिस अपहरण केस को देखते हुए लड़की के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाना चाहती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लडके-लड़की के परिजनों को बुलाकर समझाइश में लगे है।

LEAVE A REPLY