जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले स्थित सांवराद गांव में 12 जुलाई को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को श्रद्धांजलि देने को लेकर आयोजित सभा के बाद मचे उपद्रव के मामले में राष्ट्रीय करणी सेना प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कालवी शनिवार को मीडिया से रुबरु हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ता करने की सरकार की हैसियत नहीं है।

लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है। अब मैं झगडूगां। कालवी ने कहा कि सांवराद में एक तमाशा रचा गया। पुलिस की गुम हुई राइफल, एके-47 और रिवॉल्वर मिल गई। एक गुम हुई बंदूक के बारे में बताया गया कि उसी से लोग घायल हुए। आखिर समझ क्या चाहते हैं?  मैंने खुद प्रशासन को चेताया था कि खाकी सावचेत रहे। जिंदा जलाने के प्रयास की जो बात सामने आई वो सब झूठ है। मेरे पास वीडियो है। आनंदपाल की बेटी योगिता ने खुद प्रार्थना की थी। अब यह नहीं चलेगा।

LEAVE A REPLY