Go Taskari police encounter case
जयपुर। अलवर में बुधवार रात गौवंश की तस्करी करके वाहन में ले जा रहे गौ-तस्कर तालीम की पुलिस गोली से मौत मामले में विवाद बढ़ गया है। गौ-तस्कर तालीम के परिजनों ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया है और शव लेने से इंकार कर दिया है। वे न्यायिक जांच और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मरने वाला तालीम मेव समाज से है। मेव समाज के लोग अलवर के जिला अस्पताल में मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठे है। वे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि वह गौवंश लेकर नहीं गया था। अपने परिचित से मिलने गया हुआ था। उसके खिलाफ कोई आपराधिक केस नहीं है। पुलिस शव लेने के लिए परिजनों की समझाइश कर रही है। गौरतलब है कि बुधवार रात को गौवंश ले जाने के शक में एक पिकअप को रोका गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस बैरीकेडस को तोड़ते हुए निकल गई। तीन बेरिकेडस तोड़े गए और पुलिस पर फायरिंग भी की गई। इस पर चौथे बेरिकेडस के दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तालीम के गोली लगी। दूसरे लोग भाग गए। वाहन में गायें थी, जो गैर कानूनी तरीके से लाई जा रही थी। अस्पताल में तालीम की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY