जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की एनकाउंटर में हुई मौत के बाद रतनगढ़ स्थित मोर्चरी में रखे उसके शव को चूरू ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। आनंदपाल के शव को चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय अस्पताल ले जाकर पुन: पोस्टमार्टम कराने के लिए एसपी राहुल बारहठ के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक आरपीएस अफसर, सीआई व बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जाप्ते के साथ रतनगढ़ मोर्चरी पहुंचे।

policeजिला चिकित्साधिकारी ने बताया कि आनंदपाल के शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर तीन चिकित्सकों का एक मेडीकल बोर्ड गठित किया है। जिनमें दो चिकित्सक जिला मुख्यालय व एक चिकित्सक बीकानेर मेडिकल कॉलेज से है, जो मेडिकल बोर्ड में शामिल है।

इधर आनंदपाल की मां निर्मल कंवर व एडवोकेट गोवर्धन सिंह भी शव की रवानगी के समय मोर्चरी के समीप ही स्थित थे।

LEAVE A REPLY