NAGOR. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा नागौर में आयोजित किसान सम्मेलन में हजारों किसान आए. अमित शाह ने कहाँ की किसान सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब से स्पष्ट है कि राजस्थान में पुनः भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की वसुंधरा सरकार बनने जा रही है. जन संघ की स्थापना के समय से ही हमारा नारा “मुक्त खेती, मुक्त व्यापार” का रहा है। हमने प्रारंभ से ही समृद्ध किसान की कल्पना को देश की जनता के सामने रखा है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से “किसान समृद्ध तो देश समृद्ध” का मंत्र लेकर चली है.

प्रधानमंत्री बनने से पूर्व ही नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि केंद्र में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के किसानों के प्रति समर्पित होगी और पिछले साढ़े चार सालों में प्रधानमंत्री जी ने इस कथन को अक्षरशः चरितार्थ करके दिखाया है. अमित शाह ने कहाँ, नरेन्द्र मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में कृषि को दी जाने वाली राशि को भी दोगुना किया है। राहुल गाँधी को जवाब देना चाहिए कि उनकी यूपीए सरकार ने बजट में किसानों के लिए कितनी राशि आवंटित की थी? देश में जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं वहां कृषि विकास दर दहाई अंकों में रहा है चाहे वह मध्य प्रदेश हो, गुजरात हो, छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान जबकि कांग्रेस की सरकारों में यह काफी कम है.

केंद्र में 10 सालों तक चलने वाली सोनिया-मनमोहन-राहुल गाँधी की यूपीए सरकार के दौरान देश की कृषि विकास दर ऋणात्मक थी जबकि पिछले चार सालों में कृषि विकास दर 4% से अधिक पहुंचा है. यदि कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के 70 सालों में किसानों की भलाई के लिए कार्य किया होता तो आज भारतीय किसान विश्व के सबसे समृद्ध किसान होते। हमारे दिल में किसानों के लिए दर्द है और उनकी भलाई के लिए काम करने का जज्बा है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है और इसकी प्राप्ति के लिए मजबूत कदम उठाते हुए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है. भाजपा की वसुंधरा सरकार राजस्थान में किसानों को कृषि के लिए ब्याजमुक्त ऋण मुहैया करा रही है। इतना ही नहीं, वसुंधरा सरकार ने किसानों के 50,000 रुपये तक के कर्ज को भी माफ़ कर दिया है जिससे राज्य के लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा.

हर खेत को पानी पहुंचाने के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये के बजट की प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के साथ-साथ नहरों और बांधों पर काम चल रहा है जबकि वसुंधरा सरकार ने अलग से 44,000 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान नहर परिसिंचाई योजना की शुरुआत की है.

अमित शाह ने कहाँ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नारे, चुनावी नारे नहीं होते, हम इसे हकीकत में बदलना जानते हैं और हमने ऐसा करके दिखाया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए खड़ी और एवं उनके उत्थान के लिए संकल्पित है. मोदी सरकार ने आपदा से होने वाले फसल नुकसान पर पर मिलने वाले मुआवजे को दुगुना किया है, यूरिया की कालाबाजारी ख़त्म की गई है और स्वायल हेल्थ कार्ड के माध्यम से लैब को लैंड तक पहुंचाया गया है. मोदी सरकार फसल की क्षति से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा लेकर आई है जिसके तहत बहुत कम प्रीमियम पर किसानों को फसल नुकसान पर शत-प्रतिशत बीमा मिल रहा है. कांग्रेस को देश की सुरक्षा की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की चिंता है। कांग्रेस पार्टी न तो किसानों का भला कर सकती है और न ही देश की सुरक्षा ही कर सकती है। वह ‘जय जवान, जय किसान’ के मंत्र को जमीन पर लागू ही नहीं कर सकती.

LEAVE A REPLY