raaphel par savaal uthae the seebeeaee cheeph ne, isalie huee unakee chhuttee: raahul

झालावाड। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दौरों में तेजी ला दी है। और दनादन प्रदेश के तूफानी दौरे कर रहे हैं तथा अपने भाषणों में केन्द्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जमकर निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने सीबीआई विवाद पर टिप्प्णी करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल ने सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजने को राफेल डील विवाद से जोड़ा और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहाराया।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया, कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे।राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी ने लाल किले पर खड़े होकर कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले हाथी सो रहा था। मतलब इनकी सोच देखो मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था हिंदुस्तान सो रहा था। मोदी जी का यह बयान देश के हर नागिरक का अपमान करता है और हर किसी पर सवाल उठाता है। राहुल ने कहा यह शर्म की बात है

LEAVE A REPLY