नई दिल्ली। देश में इन दिनों टीवी पर जो सिरियल दिखाए जा रहे हैं वे सोच से परे हैं उनकी किसी भी समाज में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता ऐसी बातें इन सिरियलों में दिखाई जाती है। कहने को सिरियल बनाने वाले हमेशा कहते हैं कि यह उनकी कल्पना है इसका समाज से कोई लेना-देना नहीं है मगर सिरियल जब डेली सोप के रूप में टीवी पर प्रसारित होता है तो उसे घर के सभी सदस्य बच्चे, बूढ़े और जवान सभी देखते हैं और उस सिरियल में घटने वाले घटनाक्रम से कई बार तो भवानात्मक रूप से जुड़े भी जाते हैं। ऐसा ही एक सिरियल सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा जिसका नाम है पहरेदार पिया की इस कंसेप्ट को लेकर शुरू से ही विवादों में घिरा हुआ है। शो को लेकर लोगों में इतना गुस्सा है कि इसके खिलाफ ऑनलाइन याचिका डालनी भी शुरू की जा चुकी हैं।

एक वेबसाइट पर एक दर्शक ने सीरियल को बैन करने के लिए कैंपेन शुरू किया है। इस याचिका पर अभी तक लगभग 35 हजार लोग साइन कर चुके हैं। इस सीरियल को बैन करने के पक्ष में फिल्म और टीवी एक्टर विक्रांत मैसी भी हैं। उन्होंने भी इस याचिका पर हस्ताक्षर कर सीरियल को बैन करने की मांग की है। ये याचिका केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भेजी जाएगी। पहरेदार पिया की सीरियल में एक 9 साल के बच्चे और 18 साल की लड़की के बीच शादी दिखाई है। इतना ही नहीं, अभी कुछ दिन पहले शो में दोनों के हनीमून को लेकर भी बात हुई थी। सोशल मीडिया पर इस सीरियल की जमकर खिल्ली उड़ रही है। लोग ट्वीट कर इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY