– राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दो घंटे चली बैठक, डूडी, पायलट ने राहुल गांधी को दिया किसान रैलियों का न्यौता, पन्द्रह महीने बाद भाजपा के सभी भ्रम दूर कर देंगे-डूडी
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से राजस्थान के कांग्रेस विधायकों ने आज नई दिल्ली में मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी के 15, गुरूद्वारा रकाबगंज स्थित ’वाॅर रूम’ में प्रातः 10 बजे आहूत यह महत्वपूर्ण बैठक करीब दो घंटे चली। जिसमें राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायकांे से प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता प्रदेश में अगले चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की तैयारी में जुटें। बैठक में एआईसीसी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे व चारों सह-प्रभारियों सहित राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर  डूडी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपस्थित रहे। कांग्रेस विधायक दल के 24 में से 23 विधायक बैठक में मौजूद रहे।
बैठक की शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रदेष के ज्वलंत मुद्दों तथा राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियों को लेकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में प्रदेष में व्याप्त भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, महिलाओं व दलितों के उत्पीड़न, सांप्रदायिक हिंसा, अल्पसंख्यकों में असुरक्षा, किसानों के साथ अन्याय, बेरोजगारी, अवरूद्ध विकास, कांग्रेस शासन की जनहित की योजनाएं रोकने आदि मुद्दों का विस्तार से उल्लेख किया गया। डूडी ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने सदन में कम संख्या के बावजूद पिछले साढ़े तीन सालों में पूरी मजबूती व एकजुटता से मुखर होकर राज्य की जनविरोधी भाजपा सरकार का मुकाबला किया है। कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस विधायक दल के समन्वय व एकजुटता से पूरे प्रदेष में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है। डूडी ने कहा कि कांग्रेस पन्द्रह महीने बाद प्रदेष में प्रचण्ड बहुमत लाकर भाजपा के सभी भ्रम दूर कर देगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कांग्रेस विधायकों के विचार सुने। विधायकों ने उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में किसानों, दलितों, आदिवासियों और युवाओं के बीच कांग्रेस पार्टी के संपर्क कार्यक्रमों को बढ़ाने, भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने के अलावा कांग्रेस के अग्रिम संगठनों को और अधिक प्रभावी बनाने के बारे में भी विधायकों ने अपने विचार रखे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने दुष्प्रचार की राजनीति कर केन्द्र एवं राज्यों में सत्ता हासिल की है। आज देष की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा और सिद्धांतों पर अडिग है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर के हक के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव संघर्ष करती आयी है और करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ’बड़ी जीत’ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े। राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष डूडी और सचिन पायलट के कामकाज की भी सराहना की।
बैठक में डूडी और पायलट ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रदेष में किसान रैलियों में आने का भी न्यौता दिया। प्रदेष के सभी अंचलों में बड़ी किसान रैलियां करने को वे तत्पर हैं।
बैठक में एआईसीसी महासचिव व राज्य प्रभारी अविनाष पांडे ने भी अपने विचार रखे। बैठक में एआईसीसी के सचिव व सह-प्रभारी विवेक बंसल, काजी निजामुद्दीन, देवेन्द्र यादव और तरूण कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के 24 में से 23 सदस्य मौजूद रहे। जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत, वरिष्ठ विधायक प्रघुम्न सिंह, नारायण सिंह, भंवरलाल शर्मा, श्रवणकुमार, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, विजेन्द्र ओला, रमेष मीणा, गोविन्द डोटासरा, गिर्राज सिंह मलिंगा, दर्षन सिंह, घनष्याम मेहर, भजनलाल जाटव, मेवाराम जैन, अषोक चांदना, धीरज गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, सुखराम विष्नोई, शकुन्तला रावत, हीरालाल दंरागी, भंवर सिंह भाटी, राजेन्द्र यादव उपस्थित थे। निर्दलीय विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने भी बैठक में भाग लिया।

1 COMMENT

  1. प्रदेश को प्रदेष व पूर्व मुख्यमंत्री का नाम अशोक की जगह अषोक लिख रहे हो, आपकी न्यूज पर कितना विश्वास किया जाए ।
    राहुल गांधी जी ने तो राजस्थान में अशोक जी गहलोत के साथ किसान सभाएं करने की बात कही थी

LEAVE A REPLY