नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय तरीके से गायब होने की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सका है। जिससे अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजन मोदी सरकार से खासे खफा नजर आ रहे हैं। यही वजह रही कि नेताजी के परिवारजनों ने पीएम नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ इस सप्ताह में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दे दी है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के भाई के पौत्र व भाजपा नेता चंद्र बोस ने बताया कि पहले भी दो साल पूर्व पीएम मोदी से उनके आवास पर नेताजी के परिवार वालों ने मुलाकात की थी। उनकी मांग पर नेताजी से संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक किया गया। नेताजी के परिजनों के अनुसार सिर्फ नेताजी से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करना ही काफी नहीं है। नेताजी आखिर किस प्रकार गायब हुए और उनकी मौत के मामले में रहस्य से पर्दा उठाना ही होगा। सरकार ने जब उनसे संबंधित दस्तावेजों को सार्वजनिक कर ही दिया है तो उनकी मौत के रहस्य को उजागर करने में आखिर हर्ज ही क्या है? उन्होंने मोदी सरकार से इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन करने व रिपोर्ट संसद के समक्ष पेश करने की मांग की। नेताजी के परिजन अब सरकार पर अपना दबाव बनाने के लिए जंतर-मंतर पर एक बड़ी रैली का आयोजन करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें पीएम मोदी ने गत वर्ष से ही नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने का सिलसिला शुरू किया था। जहां उनसे जुड़ी 100 फाइलों को जारी किया गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY